गिरडीह, जून 28 -- बेंगाबाद। मायके से गायब नवविवाहिता का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। काफी खोजबीन के बाद भी जब विवाहिता का पता नहीं चला तो परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। यह मामला छोटकी खरगडीहा पंचायत के एक गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि उक्त लड़की की अप्रैल माह में शादी धनबाद जिला में हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में थी। कहते हैं कि इस बीच उसके पति ने विवाहिता को मोबाइल से दूसरे युवक से बातचीत करते हुए पकड़ लिया गया। पति ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आई। तब पति ने एक पखवारा पूर्व अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिया और वह धनबाद लौट गया। विवाहिता मायके से बुधवार की रात में फरार हो गई। परिजन गुरुवार सुबह उसे घर से गायब देखा। उसकी खोजबीन हुई परंतु कही...