रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 32वीं वार्षिक आम सभा रविवार को चैंबर भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आमसभा दो सत्र में आयोजित की गई। पहले सत्र में व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। साथ ही सचिव मानु चतुर्वेदी ने सचिव प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष दिनेश पोददार ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आमसभा में सभी पूर्व अध्यक्षों को चैंबर की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़ को भी चैंबर की ओर से सम्मानित किया गया। आमसभा में दूसरा सत्र उद्घाटन सत्र के रूप में हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, बतौर अति विशिष्ट अतिथि विधायक रामगढ़ विधानसभा ममता...