रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। विरोध में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों ने रोडवेज स्टेशन परिसर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने जल्द वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन देने की मांग उठाई। सोमवार को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन, एससीएसटी श्रमिक संघ और उत्तराखंड इम्पलाइज यूनियन से जुड़े कर्मी स्टेशन परिसर में इकट्ठे हुए और धरने पर बैठ गए। इस दौरान आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ ही वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और हर वित्तीय वर्ष में रोडवेज निगम को लाभान्वित भी करते हैं। बा...