लातेहार, जून 12 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने सभी लाभुकों से जून और जुलाई दो माह का राशन 15 जून तक हरहाल में डीलरों से प्राप्त कर लेने की अपील की है। वहीं एमओ यादव ने 15 जून के बाद अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण किए जाने की बात बताई। मालूम हो कि डीएसओ रश्मि लकड़ा लातेहार ने सभी डीलरों को 30 जून तक तीन माह (जून- जुलाई और अगस्त) का खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...