जमशेदपुर, जून 11 -- पटमदा की काश्मार पंचायत के सांजड़ा गांव के डीलर ने जून और जुलाई का अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को मात्र एक माह का ही राशन दिया। इसकी शिकायत लेकर बीएसओ सह सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कार्रवाई की मांग की। गेंगाड़ा गांव से आए एक लाभुक जगदीश महतो ने डीलर की शिकायत करते हुए कहा कि काश्मार, कुमारदा, सांजड़ा, गेंगाड़ा व गोलकाटा के कार्डधारियों को यह कहकर दो माह का अंगूठा लगवाया गया है कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो साल में तीन महीने का राशन लैप्स हो जाएगा। डीलर पर भरोसा करते हुए लाभुकों ने अंगूठा लगा दिया। शिकायत सुनने के बाद सीओ ने तत्काल डीलर को फोन लगाकर फटकारा। उन्होंने कहा कि सभी कार्डधारियों को दो माह का राशन वितरण करते हुए 15 जून तक रिपोर्ट उनके कार्यालय में जमा करें। उन्ह...