बांका, जून 12 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के बिहायी गांव में बुधवार की सुबह महिला सुजीता देवी ने अपने मासूम बेटे शिवम और डेढ़ वर्षीय बेटी भवानी के साथ गांव स्थित बहियार के एक कुएं में छलांग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। यह त्रासद घटना पूरे इलाके को स्तब्ध कर गई है। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के पति चन्दन यादव ने उसके मायकेवालों को फोन कर दी। सूचना मिलते ही मृतका के पिता कुलदीप यादव, मां सुभद्रा देवी, भाई पलटू यादव, लालमणि यादव, सुन्दर यादव, भाभी गानी देवी, ममता देवी, बहन रीता देवी, भतीजा निवास कुमार और भतीजी करिश्मा कुमारी ग्राम गादी धनवे, थाना चन्द्रमंडीह (जमुई) से बिहायी गांव पहुंचे। पुलिस की उपस्थिति में जब कुएं से तीनों शवों को बाहर निकाला गया, तो पूरे माहौल में कोहराम मच गया। शवों को देखकर मां सुभद्रा दे...