अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। दो मासूम बेटियों को लेकर विवाहिता प्रेमी संग फरार हो गई। पति का आरोप है कि वह सोने-चांदी के जेवरात और दस हजार रुपये की नकदी भी साथ ले गई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता की तलाश शुरू कर दी गई है। चर्चाओं में बना मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां पर रहने वाले एक युवक के परिवार में 20 वर्षीय पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी की उम्र तीन साल की है जबकि छोटी बेटी अभी सिर्फ तीन महीने की है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी का प्रेम-प्रसंग मोहल्ले के ही रहने वाले युवक नदीम के साथ काफी समय से चल रहा था। ससुराल वालों की भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। रविवार सुबह में अचानक विवाहिता बिना कुछ बताए दोनों बेटियों को लेकर घर से चली गई। पत्नी के काफी देर ...