मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- ग्राम पानूवाला निवासी एक व्यक्ति की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति की ओर से फोन करने पर पत्नी ने न केवल साथ लौटने से इंकार किया, बल्कि जान से मारने और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पानूवाला निवासी युवक की पत्नी 10 सितंबर को अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर मायके ग्राम रायपुर थाना जसपुर, उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर पति ने पत्नी को फोन किया। इस पर पत्नी ने बताया कि वह रायपुर निवासी प्रेमी के साथ चली गई है और उसी से निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं पत्नी ने पति को चेतावनी दी कि यदि उसने पीछा किया तो उसे जान से मार दिया...