गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के करमैनीघाट राप्ती नदी पुल से आत्महत्या का प्रयास करने जा रही एक महिला को नाविक संदीप सहानी ने साहस दिखाते हुए बचा लिया। महिला के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी थे। नाविक ने महिला को सुरक्षित बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। कैंपियरगंज क्षेत्र के रिगौली गांव के बहबोलिया टोला निवासी नीलम देवी (22) शनिवार सुबह अपने दो छोटे बच्चों को लेकर रोते हुए करमैनीघाट पुल की ओर पैदल जा रही थी। उसी समय घाट पर मौजूद नाविक संदीप सहानी की नजर उस पर पड़ी। महिला की हालत देखकर संदीप को अंदेशा हुआ कि वह नदी में कूदने जा रही है। उन्होंने तत्काल आगे बढ़कर महिला को बच्चों समेत रोक लिया और नदी में कूदने से बचा लिया। संदीप ने आग जलाकर महिला व बच्चों को ठंड से बचाया और उन्हें ढांढस बंधाया। पूछता...