कोडरमा, नवम्बर 23 -- चंदवारा। चंदवारा थानान्तर्गत उरवां स्थित जामूखांड़ी में केच कल्चर में मछली को दाना देने के दौरान हादसे में 30 वर्षीय युवक श्रीकांत कुमार दास की मौत के बाद मानो उनके परिजन पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। पति की मौत की खबर पाकर पत्नी बिंदिया देवी की हालत बेसुध हो गई है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। वहीं दो मासूम बच्चे एक तीन साल का व एक एक साल के माथे से पिता का साया हटने से हर कोई मर्माहत है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...