प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 2 -- कुंडा, संवाददाता। दिमागी बुखार से पीड़ित मासूम दो सगे भाई-बहनों की मौत के बाद स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग गांव पहुंचा। दवाओं के छिड़काव के साथ डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए ग्रामीणों के सैंपल लिए। लेखपाल ने जांच कर रिपोर्ट तो शासन को भेजी लेकिन लोगों का कहना है कि आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं है। पीड़ित परिवार तीसरे दिन भी सदमे में रहा। बाघराय थानाक्षेत्र के लच्छीपुर देवरपट्टी गांव निवासी वीरेंद्र सरोज की चार वर्षीय बेट तनवी व दो वर्षीय बेटे अतीक सरोज की कई दिन से बुखार की चपेट में आ गए थे। हालत बिगड़ने पर परिजन मासूम बच्चों को कुंडा के निजी चिकित्सक के पास ले गए थे। जहां गुरुवार शाम मासूम तनवी की मौत हो गई। अतीक का प्रयागराज में इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार को उसकी भी सांस थम गईं। शनिवार को अतीक का अंतिम संस्कार कर...