बहराइच, अगस्त 7 -- रुपईडीहा। 30 जुलाई को रेलवे स्टेशन निर्माण हेतु मिट्टी के लिए खोदे गए बड़े गड्ढे में नैना व वैष्णवी नामक दो मासूमों को डूबने से मौत हो गयी थी। नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नं 10 निवासिनी मासूमों की मौत के बाद ठेकेदार के विरुद्ध लोगों में आक्रोश फैल गया था। इससे हरकत में आए ठेकेदार ने इस गड्ढे की चारों ओर पतले पोल तो गड़वा दिए। परंतु तारों की बाड़ नहीं लगाई। वार्ड नं 10 के सभासद नरेंद्र मदेशिया, सभासद मनोज प्रजापति, सभासद रज़ा इमाम रिज़वी व विजय कुमार गुप्त ने बताया कि अभी भी इस वार्ड में तीन गड्ढे हैं। इन्हें मिलाकर गांवों के आसपास तीन बड़े गड्ढे और हैं। जिनमे लगभग 5, 7 फुट गहरा पानी भरा है। इन गड्ढों से भी बच्चों के जीवन पर खतरा बना हुआ है। सभासदों ने मांग की है कि अविलंब इन गड्ढों की बैरिकेडिंग कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...