किशनगंज, जून 11 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता मंगलवार की सुबह एनएच फोरलेन गुंजरमारी चौक के पास दो मालवाहक वाहन की टक्कर से डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं मालवाहक कंटेनर चालक गंभीर तौर पर जख्मी हो गया जिसे ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गलगलिया दिशा से आ रही एक बालु लदी डंपर का टायर ब्लास्ट होने के बाद डंपर चालक डंपर को गुंजरमारी चौक के पास खड़ी कर टायर बदल रहा था, इसी दौरान पिछे से आ रही चायपत्ती लदी कंटेनर पिछे से डंपर को जोरदार ठोकर मारने से डंपर चालक की टायर के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं कंटेनर चालक गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। दुर्घटना में मृत डंपर चालक की पहचान मजेरुल निवासी डुबानोची पोठिया के तौर पर हुई है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार घटना की सूचना पर पुलिस ...