बरेली, फरवरी 22 -- कोहरा के चलते बंद चल रही ट्रेनें दो मार्च से चल पड़ेंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी कोचिंग डिपो को मैसेज जारी किए हैं। एक मार्च तक बंद ट्रेनों के रैक का मेंटेनेंस करा लिया जाए, जिससे ट्रेनें के संचालन में कोई असुविधा न हो। बरेली होकर गुजरने वाली 46 ट्रेनें दो मार्च से रफ्तार भरेंगी। जिससे होली पर मुसाफिरों को ट्रेनों का इंतजार नहीं करना होगा। एक दिसंबर 2024 से एक मार्च 2025 तक बरेली जंक्शन होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की 46 ट्रेनों को बंद किया गया था। जो ट्रेनें बंद की गई थी, रेलवे उन ट्रेनों के रैक महाकुंभ मेला की भीड़ को देखते हुए मेला स्पेशल ट्रेनों में चलवा रहा है। 27 और 28 फरवरी तक प्रयागराज कुंभ मेला के चलते अधिक भीड़ होगी। इसलिए मेला स्पेशल चलेगी। रेलवे बोर्ड ने डिवीजन आफिस एवं कोचिंग डिपो को मैसेज दिया है, जो ट्रेनें ...