सहरसा, फरवरी 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। ठाकुर अनुकुलचंद्र जी की 137वां जन्मोत्सव सह विराट सत्संग को लेकर सिमराहा वार्ड पांच स्थित सत्संग विहार के प्रार्थना भवन में सह प्रति ऋतिक राज किशोर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से आचार्य देव के आशीर्वाद के आलोक में दो मार्च को सत्संग विहार के परिसर में धूमधाम से जन्मोत्सव सह विराट सत्संग आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सचिव अनिल कुमार विमल ने बताया कि आयोजित जन्मोत्सव सह विराट सत्संग के प्रचार प्रसार को लेकर जिले के सभी गांव, मोहल्ला में टोली भेजने क का निर्णय लिया गया है।इस वर्ष भी ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का भव्य व दिव्या शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में सह प्रति ऋत्विक ललन प्रसाद सिंह, माहेश्वरी मालाकार, डॉ भारत भूषण सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेश क...