बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। महिला थाना पुलिस ने महिला पति सुभाष, देवर अवधेश निवासी गजाधरपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर, ननद कुसुम व ननदोई भकोले निवासी मेहनौना थाना लालगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इन पर दहेज के लिए मारपीट करने व गाली देने का आरोप है। इसी प्रकार पैकोलिया पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति पवन वर्मा, सास सिताबा देवी, ससुर रामसहाय वर्मा, देवर शिवकुमार वर्मा, देवर राजकुमार वर्मा निवासी कोईरीपुर थाना छपिया जनपद गोंडा और विनय कुमार वर्मा निवासी शेखारपुर थाना छपिया जनपद गोंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इन पर आरोप है कि दहेज कम लाने के नाम पर प्रताड़ित करने, स्त्रीधन व कपड़ा आदि रख लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...