रांची, मई 12 -- खूंटी, संवाददाता। जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना ने ट्रैफिकिंग की शिकार कर्रा थाना क्षेत्र की नाबालिग को गुड़गांव और तोरपा थाना क्षेत्र की एक महिला को दिल्ली के पश्चिम बिहार से बरामद किया है। पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपी रनिया थाना क्षेत्र के तांबा डुरडुंगी निवासी जय मंगल डहंगा उर्फ मंगल कारी को न्यू दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट रोहिनी से गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य मामले में आरोपी वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर थाना क्षेत्र के सुदर्शन पार्क से आरोपी इंदल पंडित उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया गया। मानव तस्करों द्वारा दोनों को घरेलू कामों में लगाया गया था। एएचटीयू थाना में दर्ज मामले के खिलाफ दोनों को रेस्क्यू किया गया और दो मानव तस्कर भी पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...