चाईबासा, नवम्बर 14 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जुगीनंदा टोला स्थित गगराई लांगर इलाके में दो मादा हाथियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मादा हाथियों की मौत दो से तीन दिन पहले होने की आशंका जताई जा रही है। मृत हाथियों से उठ रही तेज दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में लग गई। वन विभाग के कर्मी उदित नारायण गगराई ने घटना की जानकारी जिला वन पदाधिकारी को भी दे दी है। विभाग द्वारा पोस्टमार्टम और अन्य वैज्ञानिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होने की संभावना है।

हि...