शामली, मई 29 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मादक पदार्थ बरामद कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। एसपी ने जनपद भर के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दे रखे हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें जेल भेजें। बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मौके से इनाम पुत्र कामिल व अनस पुत्र कामिल को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध अभियोग प...