प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2024 और माघ मेला 2026 के बीच 2025 में लगा महाकुम्भ कुछ ऐसा रहा कि श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना से अधिक बढ़ गई। प्रशासन के आंकड़े इसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने 10 जनवरी को बैठक में प्रशासन ने जो रिपोर्ट दी थी, उसमें वर्ष 2024 को मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को 8.05 लाख श्रद्धालुओं की संख्या बताई गई, जबकि इस बार बुधवार शाम को जारी आंकड़ों में 85 लाख की संख्या बताई गई है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि तीन जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 14 जनवरी तक दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। जिसमें एक करोड़ 41 लाख श्रद्धालु तो बीते तीन दिन में आए ही बताए जा रहे हैं। पौष पूर्णिमा को 31 लाख, मंगलवार को 25 लाख और बुधवार को 85 लाख श...