बदायूं, सितम्बर 2 -- अपहरण व गुमशुदगी की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिर्फ दो माह के भीतर पुलिस ने 118 अपहृत महिलाओं और युवतियों व अन्य को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया। इस सफलता ने न केवल अपराधियों के इरादे ध्वस्त किए, बल्कि जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत किया है। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के आदेश और एसएसपी बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 26 जून से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया गया। एएसपी देहात डॉ. ह्रदेश कुमार कठेरिया और एएसपी सिटी विजयेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में जिले के हर थाने की टीमें मैदान में उतरीं। दर्ज मुकदमों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगातार दबिशें दीं और अपहृतों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस की मेहनत का नतीजा रहा कि 118 पीड़ित सुरक्षित अपने घर लौट सक...