मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी का बिना योजना बनाए निर्माण कार्य कराना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसका उदाहरण सिकंदरपुर तिराहे से लेकर रानी सती मंदिर चौक तक बनी सड़क है। यह सड़क दो महीने पहले सीवरेज लाइन बिछाने को लेकर कई जगह काटी गई थी। काम समाप्त होने पर समतल करने की बजाय राबिश और पत्थर के टुकड़े भरकर छोड़ दिया गया। सड़क का फ्लैंक भी दुरुस्त नहीं किया गया है। इससे खतरनाक हो चुकी सड़क पर राहगीर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं। टावर चौक जानेवाले मार्ग के दिन में वन-वे होने के कारण इसी रास्ते से सभी वाहन समाहरणालय, कोर्ट और स्टेशन जाते हैं। साथ ही अखाड़ा घाट होकर आनेवाली एबुलेंस के लिए जूरन छपरा जाने का भी यही मार्ग है। इसके अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक आवास, दूरदर्शन केंद्र और मुक्तिधाम इसी रास्...