रांची, अप्रैल 10 -- संवाददाता, रांची। झारखंड खेल प्राधिकरण (साझा) में उप निदेशक का पद 31 जनवरी 2025 से रिक्त है। दो महीने से साझा के कर्मियों का वेतन भी बकाया है, जिससे राज्य में 100 से अधिक साझा के कर्मी प्रभावित हैं। इससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि साझा कर्मियों की वेतन संबंधी फाइल पर निदेशक और उप निदेशक दोनों के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। उप निदेशक का पद खाली होने के कारण वेतन संबंधी फाइल की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। विभाग को इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए जल्द उप निदेशक की नियुक्ति करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके और वे अपनी आर्थिक चिंताओं से मुक्त होकर कार्य कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...