गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से राशि या राशि देने का आश्वासन नहीं मिलने के कारण दो महीने से द्वारका एक्सप्रेस वे पर शोधित पानी की पाइप लाइन डालने का टेंडर फंस गया है। इस पाइप लाइन के डलने के बाद सेक्टर-81 से लेकर 115 तक हरित क्षेत्र में शोधित पानी की सप्लाई करने की योजना है। जीएमडीए ने गत 28 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस वे पर शोधित पानी की पाइप लाइन डालने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। 18 अप्रैल को इस टेंडर के तहत तकनीकी बिड खोली गई। इस टेंडर के तहत तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। वित्तीय बिड खोलने के बाद इस टेंडर को गत 27 जून को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में रखा गया। मंजूरी मिलने के बाद एक अगस्त को जयवीर सिंह ठेकेदार को 14.89 करोड़ रुपय...