हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। दो महीने से लापता एक व्यक्ति की खोजबीन के लिए उसकी पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर मुखानी निवासी कुसुम के पति हेमचंद्र दो महीने से लापता हैं। कहा कि दो मई को वह घर से निकले, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके पति मानसिक अस्थिरता के शिकार हैं। इससे पहले भी वह कई बार घर से निकले, लेकिन कुछ दिन में वापस आ जाते थे। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...