मुजफ्फर नगर, जून 4 -- मोहल्ला इस्लामनगर निवासी प्रवेज पुद्ध अली अहमद ने बताया कि उसका 15 साल का बेटा हैदर नौ अप्रैल को आलू मिल के सामने सदाकत अली की दुकान पर गया था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश में जुट गएं।पिछले दो महीने से लापता हैदर की लगातार तलाश कर रहे है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। बच्चे की बरामदगी को लेकर कई बार पुलिस में भी तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को एक बार फिर से पुलिस में तहरीर दी गई,जिस पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरूद्व केस दर्ज किया है।वही बच्चे के लापता होने के चलते परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बरामदगी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...