मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता दो महीने से लंबित वेतन भुगतान को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ इसे लेकर शनिवार को प्रदर्शन करेगा। संघ ने कहा कि वित्त मंत्री बोले थे कि 31 जनवरी तक एचआरएमएस पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा। लेकिन, यह चालू नहीं सका। अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव कह रहे हैं कि एचआरएमएस ने काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसके शुरू नहीं होने की बात बता रहे हैं। इस चक्कर में उनका वेतन अटका है। इसके विरोध में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...