नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दावा किया कि दो महीने से अमेरिका स्थित उसके विश्वविद्यालय की फीस जमा नहीं की गई है। जिसकी जिम्मेदारी उनकी सौतेली मां प्रिया कपूर पर है। समायरा ने यह दावा जस्टिस ज्योति सिंह की अदालत के सामने किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि सुनवाई में मेलोड्रामा (नाटक) हो, इसलिए उन्होंने दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर के वकील से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि इस तरह के मुद्दों पर ध्यान दिया जाए और उन्हें फिर से अदालत में न लाया जाए। हालांकि प्रिया के वकील ने समायरा के दावे को झूठा बताया और कहा कि फीस पहले ही भरी जा चुकी है और इस केस का मकसद सिर्फ मीडिया में मुद्दे को हाईलाइट करवाना है।पिता पर थी बच्चों का खर्च उठाने की जिम्म...