नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम फिलहाल प्रचार में जुटे हैं। महागठबंधन से तेजस्वी भी काफी ऐक्टिव हैं, लेकिन अकेले नजर आ रहे हैं। वजह यह है कि कांग्रेस के टॉप नेता राहुल गांधी प्रचार से दूर नजर आए हैं। अब तक उनकी बिहार में कोई मौजूदगी नहीं है, जबकि चुनाव की तारीखें अब बेहद करीब हैं। ऐसे में सवाल है कि राहुल गांधी आखिर बिहार चुनाव की बजाय कहां व्यस्त हैं। उनका बिहार से दूर रहना संयोग है या फिर कोई प्रयोग है, जिसके तहत वह प्रचार में नहीं उतरे हैं। राहुल गांधी आखिरी बार 1 सितंबर को बिहार आए थे। तब उन्होंने वोट चोरी के आरोप लगाते हुए वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लिया था। उसके बाद से ही वह सीन से गायब ह...