अररिया, नवम्बर 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में पिछले दो महीने से 'दीदी की रसोई' बंद पड़ी है, जिसके कारण भर्ती मरीजों को मिलने वाला खाना, नाश्ता और अन्य पोषण संबंधी सुविधाएँ ठप हैं। हालात इतने बुरे हैं कि मरीजों को अस्पताल परिसर छोड़कर बाहर की निजी दुकानों से भोजन खरीदना पड़ रहा है, जो न तो सुरक्षित है, न स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप। बतादें, दीदी की रसोई का संचालन जीविका द्वारा होता है, जो राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। इससे दैनिक रूप से कम से कम 30 मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाता था। परिवार नियोजन जैसी विशेष सेवाओं के दौरान यह संख्या दर्जनों तक पहुंच जाती थी। लेकिन 22 सितंबर 2025 से सेवा पूरी तरह बंद है। भुगतान अटका, सेवा ठप,अस्पताल प्रशासन भी बेबस- अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत 22 सितंब...