रांची, अगस्त 17 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ जलप्रपात जिला प्रशासन के आदेश पर लगभग दो महीने से बंद है। भारी बारिश के दौरान सुरक्षा कारणों से जलप्रपात को बंद किया गया था, लेकिन अब मौसम सामान्य होने के बावजूद लोगों के लिए नहीं खोला गया है। इससे बाहरी जिलों से आने वाले सैकड़ों सैलानी रोजाना मायूस होकर लौट रहे हैं। पर्यटन मित्रों का कहना है कि जलप्रपात की धारा अब सामान्य हो चुकी है, फिर भी बंद रहने से उन्हें सैलानियों के साथ झड़प झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र अवलोकन कर जलप्रपात खोलने की मांग की है। वहीं, जलप्रपात से जुड़े छोटे-बड़े व्यवसाय ठप पड़ने से कई लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...