कोडरमा, जनवरी 30 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि 19 नवंबर से लापता चंदवारा निवासी 23 वर्षीय दर्शिल बर्णवाल(पिता मनोहर मोदी) का शव चंदवारा पुलिस ने गुरुवार की शाम चंदवारा पुराना थाना के पीछे स्थित एक कुएं से बरामद किया है। शव जिस जगह से बरामद हुई है, वह मृतक के घर से महज कुछ हीं दूरी पर स्थित है। उक्त शव सुखदेव मोदी के घर के पास स्थित एक कुएं से बरामद की गई। हालांकि शव काफी सड़ी-गली हालत में होने के कारण उनकी ठीक से पहचान करने में दिक्कत हो रही थी। मृतक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है। मामले की जानकारी मिलने पर चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को किसी तरह का कुएं से बाहर निकाली। शव काफी सड़ी-गली होने के कारण काफी दुर्गंध आ रही है। इधर लापता दर्शिल की शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ...