नई दिल्ली, फरवरी 10 -- हाल में बाजार में उतरी कंपनी कैरारो इंडिया के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कैरारो इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 17 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 357.45 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 352 रुपये के लेवल को छुआ और 52 हफ्ते का नया लो बनाया। कैरारो इंडिया (Carraro India) के शेयरों में दो दिन में 33 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 691.30 रुपये है। IPO प्राइस से आधा हो गया शेयर का दामकैरारो इंडिया (Carraro India) के आईपीओ में शेयर का दाम 704 रुपये था। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 357.45 रुपये पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कैरारो इंडिया के शेयर करीब 50 पर्सेंट टूट गए हैं। कैरारो इंडिया का आईपीओ दांव लगाने के लिए 20 दिस...