बागेश्वर, सितम्बर 11 -- कपकोट। जिले में बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है, लेकिन ग्रामीणाों की समस्या आज भी बरकरार है। सबसे अधिक परेशानी कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ्य गांव के लोगों को उठानी पड़ रही है। कपकोट-पिंडारी-काफलीकमेड़ा मोटर मार्ग दो महीने से बंद हैं। ग्रामीण चार किमी पैदल चलकर अपने दैनिक उपयोग की चीजें ले जा रहे हैं। गैस सिलेंडर से लेकर अन्य खाद्य सामग्री खच्चरों के माध्यम से गांव पहुंच रहा है। इसमें उन्हें 200 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके अलावा चार अन्य सड़कें भी बंद हैं। 2019-20 में काफलीकमेड़ा को जोड़ने के लिए सड़क बनी, लेकिन सड़क हर बारिश के सीजन में बह जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...