बगहा, अगस्त 7 -- बेतिया बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में अगस्त माह में 10810 मेट्रिक टन यूरिया के विरूद्ध 7 दिनों में ही जिला प्रशासन और कृषि विभाग के पहल पर 4978 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। जिसमें से सबसे ज्यादा आवंटन बगहा अनुमंडल को मिला है। ताकि यूरिया की किल्लत जल्द दूर की जा सकें। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून और जुलाई माह में आवश्यकता के विरुद्ध यूरिया का कम आवंटन जिले को प्राप्त हुआ। जून माह में 8455 मेट्रिक टन यूरिया के आवश्यकता के विरुद्ध मात्र 6481 मेट्रिक टन यूरिया ही जिले को प्राप्त हुआ। वही हाल जुलाई माह में भी रहा। जुलाई माह में 9593 मेट्रिक टन आवश्यकता के विरुद्ध 8352 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। जिसके कारण खरीफ सीजन के पीक सीजन में यूरिया की किल्लत हो गई। लगातार दो माह में यूरिया का कम आवंटन प्राप्त हो...