प्रयागराज, मई 5 -- प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के प्रयास से फरवरी और मार्च में प्रयागराज व अन्य क्षेत्रों के 75 मरीजों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ 38 लाख 65 हजार 407 रुपये उपलब्ध कराए गए। इनमें शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज, चौक, नार्थ मलाका, साउथ मलाका, नैनी, शाहगंज, सदियापुर, कांशीराम आवास नैनी, अकबरपुर, अहमदगंज, हिम्मतगंज, मालवीय नगर, खुशहाल पर्वत, जीटीबी नगर करेली, कटघर, मीरापुर, कीडगंज, तुलसीपुर के साथ ही अन्य जिलों और विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद शामिल हैं। फरवरी में 47 मरीजों को 1,12,20,407 जबकि मार्च में 28 जरूरतमंदों को 26,45,000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। मंत्री नंदी के प्रयास से भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब तक 1700 से अधिक लोगों को गंभीर बीमारियों के इला...