रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर में यातायात के नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीने (अक्तूबर-नवंबर) में 25,355 चालान काटे। मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर इसमें सबसे ज्यादा चालान नो पार्किंग जोन में काटे गए हैं। नो पार्किंग जोन में खड़े ये वाहन शहर में जाम के लिए सबसे बड़ा कारण बने हैं। इसमें नो पार्किंग जोन और सड़क पर वाहन लगाने वाले करीब 21 हजार शामिल हैं। इस दो महीने में ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वाले 1776 वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया है। प्रेशर हॉर्न वाले 1617, गलत साइड गाड़ी लगाने वाले 788, ट्रिपल राइड वाले 369, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 169, मोडिफाई साइलेंसर वाले 156 और टू व्हीकल वाले 152 चालकों पर जुर्माना लग चुका है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने वाहन चालकों से यातायात के सभी नियम...