इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जीएम नरेश पाल सिंह ने बुधवार को 2 घंटे तक बारीकी से इटावा जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जंक्शन पर गति शक्ति यूनिट के द्वारा अमृत भारत योजना में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखा और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। जीएम ने निर्माण कार्यों व सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया और जो कुछ कमियां थी उन्हें भी सुधारने को कहा। साथ ही यह भी बताया कि जंक्शन पर जो 12 मीटर चौड़ा एफओवी बनाया जा रहा है वह 2 महीने में तैयार हो जाएगा । रेलवे जीएम नरेश पाल सिंह रेलवे अधिकारियों के साथ दोपहर 1:00 बजे परख ट्रेन से इटावा जंक्शन पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने प्लेटफार्म और पुराने फुट ओवर ब्रिज पर जो पत्थर बिछाए गए थे उन्हें देखा इसके बाद उन्होंने एक नंवर प्लेटफार्म पर बने दिव्यांग...