भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रानीतलाब स्थित जनसुराज पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नवनियुक्त जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह संगठन विस्तार समिति के संयोजक ललन यादव रहे। उन्होंने कहा कि दो महीनों में भागलपुर अनुमंडल के प्रत्येक गांव में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता कम से कम तीन बैठकें करेंगे, जिससे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके। मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद साह, गोपाल सिंह, बाबुल विवेक, अभिषेक मंडल, इंतेसार आलम, गुंजेश गुंजन, राकेश यादव, अनिल मंडल, सोनी भारती, ममता शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...