नैनीताल, जुलाई 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के 62 ब्रिटिशकालीन नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को दो माह में हटाया जाएगा। इसके लिए संबंधितों को 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा। इसके अलावा शहर में जलभराव का कारण बनने वाले नालों की सफाई के लिए नगर पालिका को 50 कार्मिकों का दल गठित करना होगा। ये आदेश डीएम एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल की अध्यक्ष वंदना ने शुक्रवार को जारी किए हैं। डीएम ने नगर पालिका नैनीताल के ईओ से कहा है कि विशेष दल में एसडीएम नैनीताल और संबंधित अधिकारियों द्वारा नामित राजस्व, लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान के कार्मिक भी शामिल रहेंगे। पालिका द्वारा 15 वार्डों में सफाई का कैलेंडर भी तैयार किया जाएगा। काम के बाद सभी सभासदों के हस्ताक्षर कर रिपोर्ट डीएम को भेजनी होगी। डीएम ने लोनिवि से 12 जुलाई तक शहर के सभी आंतरिक मार्गों की...