मेरठ, दिसम्बर 3 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना याचिका पर सुनवाई कर दिया गया आदेश मंगलवार को पोर्टल पर अपलोड हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माणों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए सेंट्रल मार्केट के बाकी सभी अवैध निर्माणों को दो माह के अंदर ध्वस्त कर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं। एकबार फिर शास्त्रीनगर के उन सभी 1478 अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है जिनकी सर्वे रिपोर्ट आवास एवं विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट में अवैध निर्माणों के खिलाफ दायर की गई उड़ीसा राज्य की याचिका के साथ सेंट्रल मार्केट मामले की भी याचिका को क्लब कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सेंट्रल मार्केट के साथ देशभर के अवैध निर्माणों पर लागू होना है। 1478 ...