बरेली, फरवरी 25 -- भोजीपुरा ब्लॉक के तीन गांव मुडिया हाफिज, खजुआ जागीर और बिल्वा में परफॉर्मेंस ग्रांट से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सीडीओ जग प्रवेश में सोमवार को परफॉर्मेंस ग्रांट के विकास प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। सीडीओ ने शासन आदेश का हवाला देते हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव कंसल्टिंग इंजीनियर और आर्किटेक्ट को दो महीने के अंदर विकास कार्य कंप्लीट करने के निर्देश दिए। तीनों गांवों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 298 विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें से जिनमें से 279 कंप्लीट हो चुके हैं। 19 विकास कार्य अभी अधूरे हैं। सीडीओ ने सोमवार को प्रधान-सचिव के साथ कंसल्टिंग इंजीनियर और आर्किटेक्ट के साथ मीटिंग की। एक-एक प्रोजेक्ट की समीक्षा की। सीडीओ जग प्रवेश ने परफॉर्मेंस ग्रांट के प्रोजेक्ट दो महीने में पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों...