बलिया, जून 26 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को नगरपालिका परिषद सीवरेज पुनर्गठन योजना के तहत छोड़हर में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। परियोजनाओं की पूरी जानकारी लेते हुए दो माह के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता पीयूष मौर्य से परियोजना से संबंधित जानकारी ली। एक्सईएन ने बताया कि मैसर्स आरके इंजीनियर्स सेल्स लिमिटेड (लखनऊ) तथा मैसर्स आनन्द कन्स्ट्रवेल प्राइवेट लिमिटेड (नासिक) से कार्य कराया जा रहा है। प्रस्तावित कार्यों के निर्माण के लिए ट्रायल रन सहित कुल एक वर्ष नौ माह का समय निर्धारित है। कार्य प्रारम्भ की तिथि पांच दिसम्बर 2023 है, जबकि पूर्ण करने की तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित है। बताया कि ...