नई दिल्ली, मई 16 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। डिफेंस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1816.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पारस डिफेंस के शेयरों में दो महीने में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर रही है। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 715.25 रुपये है। दो महीने में ही दोगुना हुआ कंपनी का शेयरडिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने में ही दोगुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। पारस डिफेंस के शेयर 17 मई 2025 को 883.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2025 को 1816.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, एक मह...