प्रयागराज, मार्च 1 -- शहर के करेली इलाके में सबसे ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। पिछले दो महीने में 328 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। महाकुम्भ की समाप्ति के बाद अब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज होगा। एसडीओ करेली राजवीर कटारिया ने बताया कि करेली में जनवरी में 212 तो फरवरी में 116 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। करेली क्षेत्र से जुड़े मोहल्लों में कई लोग ऐसे पकड़े गए जिन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया था, लेकिन इसके बाद भी मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। इसके अलावा ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी पकड़ा गया। अवैध रूप से कटियामारी करके बिजली चोरी की जा रही थी। सभी जगहों पर वीडियोग्राफी कराई गई। बिजली विभाग की टीम अब दिन की जगह सुबह-सुबह छापामारी करती है। इससे उपभोक्ता के परि...