कांगड़ा, सितम्बर 6 -- हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा और बिजी एयरपोर्ट कांगड़ा हवाई अड्डा पिछले दो महीनों से मॉनसून की मार झेल रहा है। भारी बारिश ने यहां उड़ानों का खेल बिगाड़ दिया है, जिसके चलते करीब 40% उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने हार नहीं मानी और अब एक नया प्लान लेकर आया है, जो यात्रियों के लिए राहत की सांस ला सकता है।बारिश बनी उड़ानों की दुश्मन पिछले दो महीनों में हिमाचल में मॉनसून ने जमकर कहर बरपाया है। कांगड़ा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए 5 किलोमीटर की बिजिविलिटी जरूरी होती है, लेकिन बारिश और कोहरे ने इसे मुश्किल बना दिया। इसकी वजह से 30 से 40% उड़ानें रद्द हो गईं। एयरपोर्ट डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मॉनसून ने पूरे हिमाचल को प्रभावित किया है और कांगड़ा हवाई अड्डे पर उड़ानों का आना-जाना भी इससे अछूता नहीं रह...