देवरिया, अगस्त 11 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार बाईपास मार्ग इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। करीब दो महीने पहले 20 दिन के अंदर इस सड़क को बनाने का दावा किया गया था। नवलपुर से लार बाईपास मार्ग लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क 19 करोड़ की लागत से कन्वेंशनल विधि से बन रही है। नवलपुर से लार बाईपास हरिकेवल तिराहा तक सड़क तो बन चुकी है। लेकिन हरिकेवल तिराहे से हाइड्रिल तिराहे तक की बीच की दूरी लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गई है।पूरी सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। बरसात के मौसम में सड़क पर दलदल की स्थिति हो गई है। बड़े वाहनों की तो बात ही छोड़िए, छोटे वाहन भी इस रास्ते से नहीं जा पा रहे हैं। भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही लोगों की जान लेने पर तुली है। सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे आए ...