पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरसी के लिबरी पुल के समीप मवेशी व्यापारी के साथ लूट की घटना को दो महीने से ऊपर बीत गए हैं। परन्तु अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर इसकी गुत्थी तक सुलझा पाने में पुलिस अभी नाकमयाब है। इससे अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के गंभीर होने के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है। मवेशी व्यापारी को गोली मारकर लूट की इस घटना को चुनौती के रूप में लेने के बजाय पुलिस इस दिशा में अब निश्चिंत नजर आ रही है। तभी तो 19 मई की इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ना तो दूर पुलिस गिरोह का पता तक नहीं लगा पाई है। हाल के महीनों में घटित घटनाओं के खुलासे से लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसने से लोगों के बीच पुलिस की बढ़ी साख पर सरसी की घटना के खुलासे में हो रही देरी से बट्टा पहुंचना लाजिमी है। .....क्या है मामला: 19 मई...