आगरा, जून 15 -- वायु विहार से शास्त्रीपुरम रोड पर सड़क धंसने के करीब दो महीने बाद भी वहां गड्ढा जस की तस है। न तो जल निगम ने गड्ढा भरा है और न ही आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस गड्ढे की सुध ली है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं। पास ही मिट्टी का ढेर लगा है, जिससे दिन भर धूल उड़ती है। आगरा विकास प्राधिकरण ने वायु विहार रोड का निर्माण किया था। करीब दो माह पहले बाबूजी चौक की ओर सड़क धंस गई थी। वहां भीषण गड्ढे में डस्ट से भरा एक ट्रक समा गया था। ट्रक चालक, क्लीनर और बराबर से गुजर रहे वाहन बाल-बाल बचे थे। इस सड़क को बने महज एक महीना ही हुआ था तब यह हादसा हुआ। आपके अखबार हिन्दुस्तान से इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। पता चला कि जल निगम की लापरवाही की वजह से सड़क धंसी थी। ...