प्रयागराज, जून 28 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2023 के चयनितों की तैनाती दो महीने बाद भी नहीं हो सकी है। शासन और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से तैनाती के संबंध में कोई सूचना न मिलने के कारण अभ्यर्थी बेचैन हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिकायत की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्टाफ नर्स भर्ती का विज्ञापन 21 जुलाई 2023 को जारी हुआ था और प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसम्बर 2023 को कराई गई थी। इसका परिणाम 20 फरवरी 2024 को घोषित हुआ और प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 28 जुलाई 2024 को मुख्य परीक्षा कराई गई। इसमें 3186 अभ्यर्थी सम्मलित हुए और अंतिम परिणाम 7 मार्च 2025 को घोषित हुआ। अंतिम परिणाम में पुरुष शाखा में 171 पदों के ...